श्रम और रोजगार मंत्रालय के अधीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) नें होम्योपैथी मेडिकल अफ़सर का कैड़र रिव्यू किया है। अब ESIC में होम्योपैथी मेडिकल अफ़सर की रेगुलर नियुक्ति होगी UPSC के द्वारा। होम्योपैथी मेडिकल अफ़सर से सीनियर मेडिकल अफसर तक के पदों का कैडेर निर्धारित किया गया है।1. मेडिकल अफ़सर (होम्योपैथी) कुल पद: 14 (2020)वेतनमान: पे लेवल-10 (56100-177500)2. सीनियर मेडिकल अफ़सर (होम्योपैथी) वेतनमान: पे लेवल-11 (67,700-2,08,700)(प्रमोशन द्वारा)
