महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइन्स के स्थापना के 22 साल के लंबे इतिहास में पहली बार एक वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ अरुण भस्में को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। यह पूरे देश के होमियोपैथिक चिकित्सक के लिये अत्यधिक गौरव का विषय है। डा भस्में जी अत्यन्त ही सवेदनशील प्रतिभाशाली और कर्त्तव्यनिष्ठ होमियोपैथ है जो अविरल होम्योपैथी के विकास और पसार के लिये पर्यटनशील रहे हैं। हम सभी आज डॉ अरुण भस्में के इस विशिष्ट सम्मान से आनन्दित है। में डॉ अरुण भस्में को हृदय में बधाई और आशीर्वाद देता हूँ। सर्वदा औऱ भी प्रगति के पथ पर चल सबों के लिये प्रेरणा बने रहे।