RAJYA SABHA: Invitation to Forward OPINION on THE NATIONAL MEDICAL COMMISSION BILL, 2017 - homeopathy360

RAJYA SABHA: Invitation to Forward OPINION on THE NATIONAL MEDICAL COMMISSION BILL, 2017

NMC billभारतीय संसद
राज्य सभा सचिवालय
विभाग : संबंधित स्वास्थ और परिवार कल्याण संबंधी संसदीय स्थायी समिति

प्रोफेसर रामगोपाल यादव, संसद सदस्य, राज्यसभा की अध्यक्षता में विभाग संबंधित स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संबंधी संसदीय समिति वर्तमान में “चिकित्सकीय उपकरण विनियमन और नियंत्रण” (NMC Bill) विषय की जांच कर रही है। इस प्रक्रिया में समिति अन्य बातों के साथ साथ चिकित्सकीय उपकरणों के वर्तमान विनियामक तथा कानूनी ढांचे की पर्याप्तता या अन्यथा सर्वोत्तम अंतर्राष्ट्रीय प्रथाओं के अनुरूप चिकित्सकीय उपकरणों के गुणवत्ता नियंत्रण एवं मानकों, अधिसूचित चिकित्सकीय उपकरण नियम, 2017 से संबंधित सरोकार तथा इसमें किए जाने वाले आवश्यक परिवर्तनों, सुधारों जिन्हें सुरक्षा मानकों के अनुपालन को प्रोत्साहित करने एवं चिकित्सकीय उपकरण क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चिकित्सकीय उपकरण के विनियामक निरीक्षण में किए जाने की आवश्यकता है, प्रापण हेतु अंतर्राष्ट्रीय प्रमाण पत्र की आवश्यकता, आदि की जांच कर सकती है ।
ज्ञापन प्रस्तुत करने के इच्छुक व्यक्ति इसे विज्ञापन प्रकाशन के 15 दिन के भीतर श्री दिनेश सिंह, अपर निदेशक, राज्य सभा सचिवालय,  कमरा संख्या 411, चौथा तल, संसदीय सौध विस्तार भवन, नई दिल्ली 110001,Email : [email protected] को भेज सकते हैं । मौखिक साक्ष्य हेतु समिति के समक्ष उपस्थित होने के इच्छुक व्यक्ति अपने ज्ञापन में इसका उल्लेख कर सकते हैं । तथापि इस संबंध में समिति का निर्णय अंतिम होगा समिति के समय प्रस्तुत ज्ञापन समिति के अभिलेख का हिस्सा होगा और अत्यंत गोपनीय माना जाएगा तथा सार्वजनिक नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि ऐसा करते समिति के विशेष अधिकार का उल्लंघन होगा ।
RAJYA SABHA HAS ASKED FOR THE OPINION OF DIFFERENT COMMITTEE AND INDIVIDUALS OF INDIA FOR THE NATIONAL MEDICAL COMMISSION BILL, 2017
So, Please take out some time and write an Email and supprt NMC Bill, Don’t think that your single mail doesn’t matter, we know “बूँद बूँद से घड़ा भरता है” 
email id : [email protected] within 15 days.
Please Support to BRIDGE COURSE Course in This NMC Bill.
राज्य सभा ने नेशनल मेडिकल कमीशन बिल 2017 हेतु विभिन्न संगठनों एवं आमजन से 15 दिन के भीतर सुझाव आमंत्रित किये है।
सिर्फ ईमेल आईडी [email protected]  पर ही अपने सुझाव भेजे  ।
Please Support to BRIDGE COURSE Course in This NMC Bill.
Stepts to follow

  1. Email Address :  [email protected]
  2. Subject : In Support of NMC Bill
  3. Body of the Email :
    Respected Dinesh Singh ji,
    Greetings from AYUSH Fraternity,  First of all I appreciate the bold step taken by the government for uplifting the Health Status of the Country, many Doctors and association is opposing the NMC Bill, I found it perfect as its based on evidence and according to the international standards, unfortunately this bill is sent to the standing committee for review, I request you to keep the clause of Bridge Course for AYUSH Doctors, Its a great way to utilize the existing resources more productively.With the help of Bridge Course the rural and backward people will get quality health care services, quackery will be stopped and the empty PHC and Sub Centers will get a doctor to serve the community.We know our government is doing great in achieving “Health for All” as per WHO’s guidelines and with the implementation of Bridge Course we can achieve the targets set by WHO by 2030 and we will take a bold step for sustainable development of the world.Thanks.
    Your Sincerely
    Dr. Hemant Adhikari
    Ayurvedacharya (MPH)

Copy, Change the Name and Paste in your Mail, Add your points whatever you feel and send it to the Standing Committee at [email protected]

Posted By

Team Homeopathy 360